अनोखी शादी: मेंढक बना दूल्हा और मेंढकी दुल्हन, देखें Video - waiting for rain
🎬 Watch Now: Feature Video
यूं तो आपने अनेक अनोखी शादियों के बारे में सुना होगा और ऐसी शादियां देखी भी होगी. लेकिन यूपी के गोरखपुर के लोगों ने ऐसी अनोखी शादी कराई है जिसके बारे में ना तो आपने कभी सुना होगा और न ही देखा होगा. क्योंकि प्राचीन समय में जब बारिश नहीं होती थी, तो टोटके के रूप में लोग मेंढक-मेंढकी की शादी कराते रहे हैं. जिससे इंद्र देवता खुश हो कर बारिश कर दें. इसी परंपरा के अनुसार रेती रोड स्थित कालीबाड़ी मंदिर में प्राचीन परंपराओं और मान्यताओं को मानते हुए हिंदू धर्म में विश्वास रखने वाले लोगों ने अनोखी शादी कराई. इस शादी में मंगल गीत भी गाए गए और इसके साथ ही दूल्हा-दुल्हन के रूप में मेंढक और मेंढकी को सिंदूर लगाकर, उन्हें माला पहनाकर उनका विवाह पूर्ण किया गया.