काशी पहुंची लोक गायिका मैथिली ठाकुर, गंगा आरती देख कहा- आनंद ही आनंद... - दशाश्वमेध घाट गंगा सेवा निधि
🎬 Watch Now: Feature Video
शिव की नगरी काशी में दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को देखने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी लोग आते हैं. शायद यही वजह है कि प्रत्येक संध्याकालीन होने वाले इस आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं और मां भगवती के इस पावन आरती में शामिल होकर खुद को धन्य मानते हैं. इसी क्रम प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती में शामिल हुई और वैदिक रीति से मां गंगा का पूजन किया. मैथिली के साथ उनके पिता और उनके भाई भी मौजूद थे. इस दौरान ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. देखिए ईटीवी भारत की ये स्पेशल रिपोर्ट...