शाकुंभरी खोल में अचानक आया जलसैलाब, दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की कई कारें पानी में बह गईं - flood in saharanpur
🎬 Watch Now: Feature Video
सहारनपुर: शिवालिक पहाड़ियों में पर हो रही लगातार बारिश के कारण सोमवार की शाम को शाकुंभरी खोल में अचानक जलसैलाब आ गया. अचानक तेजी से आए जल बहाव में एक बस एवं कई कारें बह गईं. इस जलसैलाब से लोगों ने भागकर जान बचाई. पानी के तेज बहाव में फंसे कई लोगों को रेस्क्यू करके निकाला गया. अचानक आए जनसैलाब के कारण मां शाकुंभरी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की कई कारें बह गईं और कई श्रद्धालुओं ने किसी तरह अपनी जान बचाई, देखें वीडियो...