ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने महाकुंभ को बताया दिव्य, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात - MAHA KUMBH MELA 2025

गोंडा में भाजपा विधायक प्रभात वर्मा के बेटे के वैवाहिक समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे.

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व सांसद जगदंबिका पाल.
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व सांसद जगदंबिका पाल. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 10:47 AM IST

गोंडा : कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन को लेकर विपक्ष खासतौर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर टिप्पणी की है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कुंभ आयोजन से सनातन धर्म का झंडा बुलंद हो रहा है. करोड़ों लोग कुंभ में स्नान कर रहे हैं. वहीं अखिलेश यादव को कांवड़ यात्रा, राम बारात और देव दीपावली पर रोकने लगाने का आरोप लगाया. कैबिनेट मंत्री रविवार को गोंडा जिले की गौरा विधानसभा से भाजपा विधायक प्रभात वर्मा के बेटे के वैवाहिक समारोह में पहुंचे थे. समारोह में सांसद जगदंबिका पाल समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारी, विधायक और अन्य लोग मौजूद रहे.

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने महाकुंभ की जमकर तारीफ की. साथ ही अखिलेश यादव पर जमकर बरसे. मंत्री ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके है. भक्तों पर पुष्पों की वर्षा सिर्फ योगी सरकार ही करवाती है.

गोंडा पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व सांसद जगदंबिका पाल. (Video Credit : ETV Bharat)


भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने वक्फ बोर्ड के लिए गठित जेपीसी की रिपोर्ट पर बोले कि लोकसभा में 428 पेज की रिपोर्ट पेश की गई है. किसी की बात को दबाया नहीं गया है. देश में भ्रम पैदा करने और गुमराह करने की कोशिश हो रही है. वक्फ बोर्ड को लेकर बेहतर बिल पेश हुआ है. अब तक इस जमीन से किसी गरीब का भला नहीं हो रहा था. शिक्षा, स्वास्थ्य और चीजों के लिए वक्फ की जमीन का प्रयोग नहीं हुआ था.

जगदंबिका पाल ने दिल्ली में हुई भगदड़ और मौत की घटना पर दुख जताया है. कहा कि मौतों की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. रेलमंत्री ने जांच टीम गठित की है और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा अखिलेश यादव पर टिप्पणी की और कहा कि वे तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं. पाल ने चुटकी ली और कहा कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती है. जितने से वो लोकसभा नहीं जीते थे उससे ज्यादा वोटों से हम कटहरी और मिल्कीपुर विधानसभा जीते हैं. साथ ही दिल्ली सीएम के चेहरे पर बोले कि इसका फैसला पीएम मोदी और विधायक दल लेगा.

यह भी पढ़ें : संविधान बदलने के आरोप लगाने वाले बताएं आंबेडकर का सबसे ज्यादा सम्मान किसने किया : स्वतंत्र देव सिंह - Interview Swatantra Dev Singh

यह भी पढ़ें : स्वतंत्र देव का कांग्रेस पर हमला, बोले- पहले बम फटते थे, अब मोदी की सेना पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारती है - Aligarh Lok Sabha seat

गोंडा : कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन को लेकर विपक्ष खासतौर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर टिप्पणी की है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कुंभ आयोजन से सनातन धर्म का झंडा बुलंद हो रहा है. करोड़ों लोग कुंभ में स्नान कर रहे हैं. वहीं अखिलेश यादव को कांवड़ यात्रा, राम बारात और देव दीपावली पर रोकने लगाने का आरोप लगाया. कैबिनेट मंत्री रविवार को गोंडा जिले की गौरा विधानसभा से भाजपा विधायक प्रभात वर्मा के बेटे के वैवाहिक समारोह में पहुंचे थे. समारोह में सांसद जगदंबिका पाल समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारी, विधायक और अन्य लोग मौजूद रहे.

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने महाकुंभ की जमकर तारीफ की. साथ ही अखिलेश यादव पर जमकर बरसे. मंत्री ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके है. भक्तों पर पुष्पों की वर्षा सिर्फ योगी सरकार ही करवाती है.

गोंडा पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व सांसद जगदंबिका पाल. (Video Credit : ETV Bharat)


भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने वक्फ बोर्ड के लिए गठित जेपीसी की रिपोर्ट पर बोले कि लोकसभा में 428 पेज की रिपोर्ट पेश की गई है. किसी की बात को दबाया नहीं गया है. देश में भ्रम पैदा करने और गुमराह करने की कोशिश हो रही है. वक्फ बोर्ड को लेकर बेहतर बिल पेश हुआ है. अब तक इस जमीन से किसी गरीब का भला नहीं हो रहा था. शिक्षा, स्वास्थ्य और चीजों के लिए वक्फ की जमीन का प्रयोग नहीं हुआ था.

जगदंबिका पाल ने दिल्ली में हुई भगदड़ और मौत की घटना पर दुख जताया है. कहा कि मौतों की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. रेलमंत्री ने जांच टीम गठित की है और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा अखिलेश यादव पर टिप्पणी की और कहा कि वे तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं. पाल ने चुटकी ली और कहा कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती है. जितने से वो लोकसभा नहीं जीते थे उससे ज्यादा वोटों से हम कटहरी और मिल्कीपुर विधानसभा जीते हैं. साथ ही दिल्ली सीएम के चेहरे पर बोले कि इसका फैसला पीएम मोदी और विधायक दल लेगा.

यह भी पढ़ें : संविधान बदलने के आरोप लगाने वाले बताएं आंबेडकर का सबसे ज्यादा सम्मान किसने किया : स्वतंत्र देव सिंह - Interview Swatantra Dev Singh

यह भी पढ़ें : स्वतंत्र देव का कांग्रेस पर हमला, बोले- पहले बम फटते थे, अब मोदी की सेना पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारती है - Aligarh Lok Sabha seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.