गोंडा : कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन को लेकर विपक्ष खासतौर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर टिप्पणी की है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कुंभ आयोजन से सनातन धर्म का झंडा बुलंद हो रहा है. करोड़ों लोग कुंभ में स्नान कर रहे हैं. वहीं अखिलेश यादव को कांवड़ यात्रा, राम बारात और देव दीपावली पर रोकने लगाने का आरोप लगाया. कैबिनेट मंत्री रविवार को गोंडा जिले की गौरा विधानसभा से भाजपा विधायक प्रभात वर्मा के बेटे के वैवाहिक समारोह में पहुंचे थे. समारोह में सांसद जगदंबिका पाल समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारी, विधायक और अन्य लोग मौजूद रहे.
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने महाकुंभ की जमकर तारीफ की. साथ ही अखिलेश यादव पर जमकर बरसे. मंत्री ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके है. भक्तों पर पुष्पों की वर्षा सिर्फ योगी सरकार ही करवाती है.
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने वक्फ बोर्ड के लिए गठित जेपीसी की रिपोर्ट पर बोले कि लोकसभा में 428 पेज की रिपोर्ट पेश की गई है. किसी की बात को दबाया नहीं गया है. देश में भ्रम पैदा करने और गुमराह करने की कोशिश हो रही है. वक्फ बोर्ड को लेकर बेहतर बिल पेश हुआ है. अब तक इस जमीन से किसी गरीब का भला नहीं हो रहा था. शिक्षा, स्वास्थ्य और चीजों के लिए वक्फ की जमीन का प्रयोग नहीं हुआ था.
जगदंबिका पाल ने दिल्ली में हुई भगदड़ और मौत की घटना पर दुख जताया है. कहा कि मौतों की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. रेलमंत्री ने जांच टीम गठित की है और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा अखिलेश यादव पर टिप्पणी की और कहा कि वे तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं. पाल ने चुटकी ली और कहा कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती है. जितने से वो लोकसभा नहीं जीते थे उससे ज्यादा वोटों से हम कटहरी और मिल्कीपुर विधानसभा जीते हैं. साथ ही दिल्ली सीएम के चेहरे पर बोले कि इसका फैसला पीएम मोदी और विधायक दल लेगा.