शॉर्ट सर्किट से चलती बस में लगी आग, कई यात्रियों ने कूदकर बचाई जान - उत्तर प्रदेश ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow express way) पर अचानक चलती बस के एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. शुक्रवार (24 जून) को एक प्राइवेट स्लीपर बस 120 सवारियों को लेकर गोंडा से दिल्ली जा रही थी. तभी 134 किमी. की दूरी तय करने पर यह हादसा हो गया. इस घटना से यात्रियों में चीख पुकार मच गई. वहीं, आनन-फानन में यात्रियों ने बस के शीशे तोड़कर खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, कई यात्री घायल हो गए.