एक पिता ने अपने बेटे को 15 सालों से जकड़ रखा है बेड़ियों में..देखे वीडियो - भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर देहात: आपने आज तक घरों में दुकानों में मोटर साइकिलों सहित अन्य कीमती सामानों में ताला लगा देखा होगा. लेकिन, किसी व्यक्ति के पैरों में ताला लगा शायद आपने पहली बार ही देखा होगा. कानपुर देहात में एक पिता अपने पुत्र को बेड़ियों से ताले में जकड़कर रखता है. भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बा स्थित पटेल चौक पर बेबस लाचार एक युवक के पैरों में जंजीर डाल कर दो ताले बांधे गए है. वहीं, इन तालों की चाबी किसी और के पास नहीं बल्कि जंजीरों में बंधे युवक के पिता के पास है. जो अपनी मर्जी से जंजीरों को बंद और खोलते हैं. चेहरे से मासूम दिखता यह शख्स 35 वर्षीय संतोष है. पिता ने बताया कि संतोष मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है. कोई संतोष को लेकर न चला जाए, इसीलिए उसे जंजीर और ताले में बांधकर रखते है. वहीं, संतोष के पैरों में लगभग 15 सालों से ताले पड़े हुए है.