वाह रे स्वास्थ्य विभाग! यहां धक्के से चलती है खटारा एंबुलेंस, देखें VIDEO
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुराः सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए लाखों दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. मथुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ स्वास्थ्य कर्मचारी 108 एंबुलेंस को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार को कर्मचारियों के एंबुलेंस में धक्का मारते समय यह वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब सोचने वाली बात यह है कि जब एंबुलेंस ही बीमार हो तो वह किसी बीमार मरीज को उपचार के लिए समय पर कैसे अस्पताल पहुंचा पाएंगी. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने इस मामले पर कुछ बोलने से इंकार कर दिया.