खराब रास्ते में पलट गया ई-रिक्शा, बिना रुके सामने से गुजर गया डीएम का काफिला - सीतापुर में पलटा ई रिक्शा
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतापुर में जिलाधिकारी अनुज सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील चंद्रभान का काफिला गुजरते समय खराब रास्ते में एक ई-रिक्शा पलट गया. इस दौरान किसी ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी और एसपी बाढ़ का निरीक्षण करने रेउसा इलाके में जा रहे थे. बिसवां-जहांगीराबाद मार्ग से उनका काफिला गुजर रहा था. इस दौरान एक ग्रामीण उनके काफिले का वीडियो बना रहा था. तभी काफिला गुजरते समय गड्ढायुक्त और पानी भरी सड़क पर सवारियों से भरा ई-रिक्शा पलट गया. लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस हादसे की जानकारी लेना तो दूर पलट कर देखना भी मुनासिब नहीं समझा. गनीमत रही कि हादसे में सवारियों को हल्की चोटें ही आईं. लेकिन अधिकारियों की संवेदनहीनता सामने आ गई, जिसको लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.