आजादी का अमृत महोत्सव: डीएम नेहा जैन ने सुनाई तिरंगा अभियान से जुड़ी कविता, देखें VIDEO - DM Neha Jain poem
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर देहातः आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डीएम नेहा जैन अपने अलग अंदाज में लोगों से घर-घर तिरंगा लगाने की अपील की. डीएम नेहा जेन खुद कविता लिखकर अपने अंदाज में लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. बता दें, कि इन दिनों जिले में डीएम से लेकर अधिकांश अधिकारी सिर्फ महिलाएं ही हैं. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जी तोड़ मेहनत करने में लगी हुई हैं. गांव से लेकर शहरी क्षेत्र तक समूह की महिलाओं के माध्यम से घर-घर तिरंगा पहुंचाया जा रहा है. इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समूह की महिलाएं भी जी तोड़ मेहनत कर रही हैं.