बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली बोले, अबू आसिम आजमी मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं - बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली
🎬 Watch Now: Feature Video
आजमगढ़: बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने आज अधिवक्ताओं के बीच जाकर जनसंपर्क किया. अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए गुड्डू जमाली ने कहा, कि आज मैं सगड़ी विधानसभा में लगभग 25 गांव में जन संपर्क करूंगा. जिसका परिणाम 26 तारीख को सामने आएगा. सपा नेता अबू आसिम आजमी ने 2 दिन पहले शाह आलम पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि शाह आलम थूक कर चाटने वाले व्यक्ति हैं. समाजवादी पार्टी का चक्कर लगा रहे थे. लेकिन, सपा ने उनको नहीं लिया. तो कहीं जगह नहीं बची इसलिए फिर बसपा में वापस चले गए. इसका जवाब देते हुए शाह आलम ने कहा कि अबू आसिम नॉन सीरियस व्यक्ति हैं, मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं. ऐसी ओछी बातें करना उनकी आदत है. उनकी हैसियत यही है कि वह अपने गांव में प्रधान पद भी नहीं जीत सकते.अबू आसिम की यह भाषा उनके घटिया संस्कार का परिचय देती है.