माफियाओं पर चल रहा है बाबा का बुलडोजर, किसी गरीब पर नहीं : विशाल सिंह चंचल - गाजीपुर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव की मतगणना के बाद आए रिजल्ट से भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर है. गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल ने जीत हासिल की है. परिणाम आने के बाद बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही गाजीपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया. इस दौरान बुलडोजर नीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि गरीबों पर बुलडोजर की कोई कार्रवाई नहीं होगी. इस कार्रवाई से वो लोग डर रहे हैं, जिन्होंने अवैध तरीके से धन कमाया है या फिर माफियागीरी करके धन कमाया है. ऐसे लोगों पर ही बुलडोजर चल रहा है. अब इसके जद में कोई आता है तो यह उनकी अपनी पीड़ा है. इस पर और कुछ टिप्पणी नहीं करना है.