आत्मरक्षा में लाठी-डंडे रखना बुरी बात नहीं: विधायक हरिओम वर्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कासगंज की अमांपुर विधानसभा पर 43273 मतों से एटा लोकसभा में दूसरे बड़े अंतर से विजयी होने वाले बीजेपी के हरिओम वर्मा ने विकास के लिए क्या रूपरेखा तैयार की है और कौन से कार्य उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं. आज इसी विषय मे ईटीवी भारत ने बीजेपी विधायक हरिओम वर्मा से बातचीत की. बीजेपी विधायक हरिओम वर्मा ने आवारा छुट्टा गौवंशो से संबंधित एक जाति विशेष को निशाने पर लेते हुए विवादास्पद बयान दिया था. ईटीवी भारत ने आज बात करते हुए पुनः उनसे पूछा कि छुट्टा पशुओं की समस्या से किसानों को कैसे निजात दिलाएंगे? इस पर विधायक हरिओम वर्मा ने बताया कि अमांपुर क्षेत्र में तीन गौशालाओं के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जगहों को चिन्हित किया जा रहा है, जल्द ही इस समस्या से मुक्ति मिलेगी. देखिए ईटीवी भारत की ये रिपोर्ट...