BJP प्रत्याशी अखिलेश कुमार मिश्र ने SP MLA पर कसे तंज, कहा: इस बार ढह जाएगा दुर्गा यादव का तिलिस्म - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी में चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर पत्ते खोल रही है. उत्तर प्रदेश के 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आजमगढ़ में केवल एक सीट पर जीत मिली थी. इस बार इस जिले में अमित शाह की अपील कितना रंग लाती है, ये नतीजे आने के बाद ही पता चलेंगे. आजमगढ़ में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से पांच एसपी, चार बीएसपी और एक बीजेपी का कब्जा है. इसी को लेकर बीजेपी के वर्तमान सदर प्रत्याशी अखिलेश कुमार मिश्र ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस बार उनका मुकाबला एसपी के कद्दावर और आठ बार लगातार विधायक रहे बाहुबली नेता दुर्गा प्रसाद यादव से है..