UP विधानसभा चुनाव 2022ः बिजनौर BJP प्रत्याशी सूची चौधरी विकास के मुद्दों को लेकर जाएंगी जनता के बीच - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
बीजेपी ने बिजनौर की 8 विधानसभाओं में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के बाद से बिजनौर सदर सीट से बीजेपी विधायक सूची चौधरी को एक बार फिर से बीजेपी ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. सूची चौधरी ने ईटीवी भारत संवाददाता को खास इंटरव्यू देते हुए बताया कि एक बार फिर से पार्टी ने 2017 से लेकर आज तक बिजनौर विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को देखते हुए उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है. एक बार फिर से बीजेपी इस सीट पर विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएगी और जीत हासिल करेगी. बिजनौर सदर विधानसभा सीट पर एक बार फिर से बीजेपी ने सूची चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर वो जनता के बीच में जाएंगी.