योगी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाएं, देखें वीडियो... - बुलंदशहर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना-प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार को सैकड़ों की तादात में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. उत्तर प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी को लेकर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान आरोप लगाया भाजपा सरकार बार-बार झूठे वादे करती है. सावित्री गौतम के द्वारा बताया गया कि फरवरी 2018 में पंद्रह सौ रुपये मानदेय वृद्धि की घोषणा करके कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने जो घोषणाएं की थी वह अभी तक लागू नहीं हुई है. बल्कि उनका 14 सितंबर 2021 को एक प्रोत्साहन राशि का आदेश जारी किया. सरकार अपने वादे से मुकर रही है. सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का शोषण कर रही है. नारी सम्मान की बात करने वाली सरकार बंधुआ मजदूर की तरह कार्य ले रही है.