प्राकृतिक खेती से खुशहाल होंगे बुंदेलखंड के किसान: सूर्य प्रताप शाही - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बुधवार (20 जुलाई) को बांदा पहुंचे. वो यहां कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा और उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद लखनऊ के संयुक्त कार्यक्रम में शामिल हुए. मिलेट दिवस कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने कदन्न फसलों के उत्पादन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय हैदराबाद से बीज मंगाकर किसानों को उपलब्ध कराया जाये. मंत्री सूर्य प्रताप शाही और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का विश्वविद्यालय प्रशासन ने जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम में प्रदेश और केंद्र सरकार की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गई. वहीं, विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का पूरा फोकस बुंदेलखंड पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड वासियों को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात दी है. अब झांसी में रेलवे का एक बड़ा डिफेंस कॉरिडोर तैयार किया जाएगा.