लोकसभा उपचुनाव: टिकट फाइनल होने पर निरहुआ ने गाया ये गाना...गाकर साधा अखिलेश पर कुछ यूं निशाना - nirhua targeted akhilesh by singing a song
🎬 Watch Now: Feature Video
आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को उम्मीदवार बनाया है. टिकट फाइनल होने पर निरहुआ ने गाना गाकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कुछ यूं निशाना साधा. उन्होंने भाजपा के लिए एक भोजपुरी गाना गाया और जनता से अपील की कि 'ऐ भैया कमल क बटन दबइह केहू के भुलावा में मत तू आई, ये बाहिनी कमल के बटन दबइह काहे कि अखिलेश हुए फरार निरहुआ डटल रहे'. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी दिनेश लाल यादव को भाजपा ने आजमगढ़ सीट से उतारा था. हालांकि वो चुनाव हार गए थे. आपको बता दें कि आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव के लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.