मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 233 जोड़ों ने रचाया विवाह, देखें वीडियो - महराजगंज में सामूहिक विवाह का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद के जिला मुख्यालय स्थित महालक्ष्मी लॉन में धूमधाम के साथ सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के 233 विभिन्न समुदाय के जोड़ों ने शादी रचाई. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में शामिल सभी जोड़ों को 51 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई, जिसमें सभी नव वधुओं के खाते में 35 हजार, 10 हजार रुपये का गृहस्थी का सामान और 6 हजार रुपये शादी संपन्न कराने की व्यवस्था में खर्च के लिए दिए गए.