कोरोना वायरस से बचने के लिए इस जिले में महिलाओं ने शुरू की विशेष पूजा - महिलाओं ने शुरू की विशेष पूजा अर्चना
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6619703-thumbnail-3x2-image.jpg)
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सभी मंदिरों में भीड़ को रोकने के लिए उन्हें बन्द करा दिया गया है. साथ ही लोगों से लाॅकडाउन के दौरान अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है. वहीं जिले के नौतनवा क्षेत्र के ग्राम रतनपुर और सिसवा ब्लॉक के गोपाला गांव में इन दिनों विशेष पूजा का दौर जारी है. रतनपुर गांव के मोतीपुर टोले की महिलाएं यह विशेष पूजा कोरोना से निजात पाने के लिए कर रही हैं. हालांकि ग्रामीणोंं को चिंता इस बात को लेकर है कि इस पूजा के दौरान महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रही हैं, जो कोरोना से बचाव का सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी तरीका है. यहां प्रतिदिन सुबह उगते सूर्य को सामूहिक रूप से जल चढ़ाने के साथ काली माता को धार चढ़ा कर पूजा अर्चना किया जा रहा है.