डरावनी है इस 'गर्मी' की कहानी...कोई तो बचालो! - वाराणसी तापमान
🎬 Watch Now: Feature Video
आसमान आग बरसा रहा है. जमीन दहकते तवे में तब्दील हो चुकी है. लोग परेशान हैं. बारिश की आस में गर्मी से बेहाल जनता बेबसी से आसमान ताक रही है. इस आग उगलती गर्मी के आगे सब बेबस हैं. आलम ये है कि घर में रखे पंखे, एसी, कूलर लाचार से नजर आते हैं. आग फेंकते आसमान के नीचे चलना दूबर हो चला है. दोपहर में सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात हैं. लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं.