ETV Bharat / state

मेरठ में पीएनबी का MSME EXPO आज, 100 करोड़ का लोन देने का लक्ष्य - MSME EXPO IN MEERUT

एक्सपो में नव उद्यमियों को काम करने के लिए ऋण और सरकार की तमाम स्कीमों की जानकारी दी जाएगी.

मेरठ में पंजाब नेशनल बैंक का MSME EXPO आज.
मेरठ में पंजाब नेशनल बैंक का MSME EXPO आज. (Photo Credit : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 8:42 AM IST

मेरठ : ऐसे युवा और व्यक्ति जो कोई स्वरोजगार करना चाहते हैं या इंडस्ट्री लगाना चाहते हैं, उनके लिए मेरठ में आयोजित हो रहे एमएसएमई (MSME) एक्सपो से खास सहूलियतें मिल सकती हैं. ऐसे युवा जो एंटरप्रेन्योर बनकर आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं उन्हें इस ख़ास एक्सपो में लोन मिल सकता है.


मेरठ में पहली बार एमएसएमई एक्सपो गुरुवार को लगने जा रहा है. इस MSME एक्सपो में नव उद्यमियों को काम करने के लिए ऋण लेने की सुविधा और सरकार की तमाम स्कीमों की जानकारी मिलेगी. एक्सपो में किसी आइडिया या बिजनेस करने की प्रपोजल पर लोन दिया जाएगा. एक्सपो दिल्ली रोड़ स्थित IIA भवन मोहकमपुर में लगेगा. एक्सपो का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

जानकारी देते पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल प्रमुख सुदर्शन रथ. (Video Credit : Etv Bharat)



पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल प्रमुख सुदर्शन रथ ने बताया कि एक्सपो की शुरुआत गुरुवार सुबह 10 बजे से होगी और शाम 6 बजे तक चलेगा. इस कार्यक्रम को इंडस्ट्रीयल एरिया में रखने का उद्देश्य यह है कि क्योंकि जो भी अपने लिए कुछ न कुछ प्लान कर रहे हैं, जो समझते हैं कि वह अपना काम करके आत्मनिर्भर बनकर नौकरियां देना चाहते हैं उनको यह एक अच्छा अवसर मिलने जा रहा है. मेरठ में कम से कम सौ करोड़ रुपये लोन देने का लक्ष्य रखा गया है. बीते दिनों भी मेरठ समेत देश में कुल 150 शहरों में बड़े पैमाने पर होम लोन- एक्सपो का आयोजन पीएनबी के द्वारा किया गया था. इस मौके पर बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को ऋण दिया गया था.

यह भी पढ़ें : मकान, ऑफिस और दुकानों को किराये पर देकर करते हैं कमाई तो अब आपको होगा फायदा, जानिए कैसे - TDS ON RENT PAYMENT

यह भी पढ़ें : खादी ग्रामोद्योग एक्सपो 2025; मंत्री राकेश सचान ने किया उद्घाटन, बनकरों-कारीगरों को हो रहा फायदा - KHADI VILLAGE INDUSTRIES EXPO

मेरठ : ऐसे युवा और व्यक्ति जो कोई स्वरोजगार करना चाहते हैं या इंडस्ट्री लगाना चाहते हैं, उनके लिए मेरठ में आयोजित हो रहे एमएसएमई (MSME) एक्सपो से खास सहूलियतें मिल सकती हैं. ऐसे युवा जो एंटरप्रेन्योर बनकर आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं उन्हें इस ख़ास एक्सपो में लोन मिल सकता है.


मेरठ में पहली बार एमएसएमई एक्सपो गुरुवार को लगने जा रहा है. इस MSME एक्सपो में नव उद्यमियों को काम करने के लिए ऋण लेने की सुविधा और सरकार की तमाम स्कीमों की जानकारी मिलेगी. एक्सपो में किसी आइडिया या बिजनेस करने की प्रपोजल पर लोन दिया जाएगा. एक्सपो दिल्ली रोड़ स्थित IIA भवन मोहकमपुर में लगेगा. एक्सपो का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

जानकारी देते पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल प्रमुख सुदर्शन रथ. (Video Credit : Etv Bharat)



पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल प्रमुख सुदर्शन रथ ने बताया कि एक्सपो की शुरुआत गुरुवार सुबह 10 बजे से होगी और शाम 6 बजे तक चलेगा. इस कार्यक्रम को इंडस्ट्रीयल एरिया में रखने का उद्देश्य यह है कि क्योंकि जो भी अपने लिए कुछ न कुछ प्लान कर रहे हैं, जो समझते हैं कि वह अपना काम करके आत्मनिर्भर बनकर नौकरियां देना चाहते हैं उनको यह एक अच्छा अवसर मिलने जा रहा है. मेरठ में कम से कम सौ करोड़ रुपये लोन देने का लक्ष्य रखा गया है. बीते दिनों भी मेरठ समेत देश में कुल 150 शहरों में बड़े पैमाने पर होम लोन- एक्सपो का आयोजन पीएनबी के द्वारा किया गया था. इस मौके पर बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को ऋण दिया गया था.

यह भी पढ़ें : मकान, ऑफिस और दुकानों को किराये पर देकर करते हैं कमाई तो अब आपको होगा फायदा, जानिए कैसे - TDS ON RENT PAYMENT

यह भी पढ़ें : खादी ग्रामोद्योग एक्सपो 2025; मंत्री राकेश सचान ने किया उद्घाटन, बनकरों-कारीगरों को हो रहा फायदा - KHADI VILLAGE INDUSTRIES EXPO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.