मेरठ: जिले के थाना पल्लपुरम पुलिस और स्कार्ट टीम द्वारा ओला टैक्सी कार लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की कार भी बरामद की है. वहीं, पुलिस ने लूट में शामिल फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई है, जो आरोपियों की गिरफ्तारी की तलाश में दबिश दे रही है. एसपी सिटी आयूष विक्रम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ओला कैब उसके गाड़ी चालक को बंधक बना कर लूटपाट की गई थी. बदमाश कैब चालक को घायल अवस्था मे फेंक कर चले गए थे. सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई थी.
घटना का अनावरण कर लिया गया है. इसमें वंश चौधरी (19) पुत्र संजय चौधरी व निक्की (21) उर्फ नोनू को गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके दो साथी पीयूष चौधरी और संजय चौधरी फरार चल रहे है. इनको पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है.
पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि साहिबाबाद के पास इन लोगों ने कैब हायर की थी. इन लोगों ने थाना पल्लपुरम के पास यू टर्न लेकर चालक को नीचे फेंक दिया था. पकड़े गए. आरोपियो ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते दोनों ने कार कैब चालक को बंधक बना कर लूट की थी. इन दोनों को पुलिस और स्कार्ट टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों को कोर्ट में न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेजने का कार्य किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'पापा मैं जिंदगी से हार गया, अब जीना नहीं चाहता', मेरठ में पिता को आखिरी फोन कर दवा कारोबारी का बेटा लापता
यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट की महिला वकील के साथ दुष्कर्म, मेरठ एसएसपी ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा