मुजफ्फरनगर: दो पक्षों में विवाद के दौरान सड़क पर जमकर हुआ बवाल, वीडियो वायरल - muzaffarnagar fight on road
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरनगर में जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली में शनिवार को दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. सड़क पर तांडव कर रहे कई संख्या में उपद्रवियों ने चलती सड़क पर लाठी डंडो और बेल्टों से जमकर एक दूसरे को पीटा. इतना ही नहीं गाड़ियों से टक्कर मारकर कुचलने की भी कोशिश की. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तीन तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. जिनपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की माने तो पैसों के लेनदेन को लेकर शनिवार को रुड़कली गांव और पटोली गांव के कुछ लोग आपस में भिड़ गए थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के 6 लोग के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.