अगर नहीं हुई सड़क की मरम्मत तो पंचायत चुनाव करेंगे बहिष्कार
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद में विकास एक बार फिर पंचायत चुनावों में मुद्दा बनकर सामने आ रहा है. जिले में एक गांव के कुछ ग्रामीणों ने तो पंचायत चुनाव के सशर्त बहिष्कार का ऐलान भी कर दिया है. दरअसल, जसराना विधानसभा क्षेत्र के खैरगढ़ गांव से पृथ्वीपुर मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पिछले कई सालों से जर्जर पड़ी है, लेकिन इसकी तरफ किसी भी जनप्रतिनिधि ने मुड़कर नहीं देखा. ग्रामीणों ने बताया कि इस बार यह फैसला लिया गया है कि अगर इस सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं होता है तो वह पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे. खास कर जिला पंचायत सदस्य का जो चुनाव होगा, उसका वह बहिष्कार करेंगे.