लखनऊ: ट्रांसपोर्ट इलेवन ने मीडिया इलेवन को 8 विकेट से हराया - ट्रांसपोर्ट इलेवन ने मीडिया इलेवन को 8 विकेट से हराया
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के लखनऊ में यूपीएसआरटीसी इलेवन और मीडिया इलेवन के बीच टी20 मुकाबला खेला गया. मैच में यूपीएसआरटीसी इलेवन ने मीडिया इलेवन को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. एआरएम अमरनाथ सहाय ने अर्धशतक भी जमाया. मैच का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने किया. टॉस जीतकर मीडिया एकादश के कप्तान संजीव पांडेय ने पहले बल्लेबाजी ली. मीडिया एकादश की तरफ से आशीष राजपूत ने 26 गेंदों में शानदार 46 रन और आशुतोष पांडेय ने 31 गेंदों में 26 रन बनाए. 20 ओवर में टीम का स्कोर 5 विकेट पर 121 रन था. परिवहन निगम एकादश की तरफ से आमिर जावेद ने 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट और अबू तैयब ने 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया.