...जब जंगल में पुलिस वाहन के सामने आया बाघ - कोरोना संक्रमण
🎬 Watch Now: Feature Video
बहराइच: भले लॉकडाउन हो और लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया हो, लेकिन बाघ को चहलकदमी से कौन रोक सकता है. थाना सुजौली के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, आरक्षी विकास कुमार व दो महिला सिपाहियों के साथ मंगलवार रात को गश्त के लिए धनिया बेली गांव पहुंचे. गांव में गश्त कर पुलिस टीम रात दो बजे वापस थाने के लिए रवाना हुई. पुलिस टीम जब गुप्तापुरवा गांव के पास पहुंची, इसी दौरान जंगल से निकलकर सड़क पर एक बाघ आ गया. बाघ को देखकर चालक ने वाहन रोक दिया. गाड़ी की रोशनी में बाघ 10 मिनट तक सड़क के किनारे खड़ा गुर्राता रहा. इसके बाद वह गन्ने के खेत से होते हुए जंगल में चला गया.