हरदोई: तीसरे सांडी पक्षी महोत्सव की हुई शुरुआत, बच्चों ने किया अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन - हरदोई समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
हरदोई के सांडी पक्षी महोत्सव का आगाज शुक्रवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने रिबन काट कर किया. 14 फरवरी से 16 फरवरी तक चलने वाले इस महोत्सव के आयोजन में शिक्षा विभाग का अहम योगदान रहा. इस महोत्सव के पहले दिन परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया. जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों में पक्षियों और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस महोत्सव की शुरुआत की गई है. इस बार इस सांडी पक्षी विहार में करीब 70 हजार प्रवासी पक्षी मौजूद हैं. आज के इस आयोजन में सांडी पक्षी विहार के कलेंडर का विमोचन भी किया गया.