वाराणसी के अस्सी घाट पर छात्रों ने बनाई बेहद खूबसूरत रंगोली, ये थी थीम
वाराणसीः आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के बाद पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. प्रसिद्ध अस्सी घाट पर 12 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने 100 से अधिक विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई. सामाजिक, धार्मिक और पर्यटन के बेस पर छात्रों ने विभिन्न प्रकार की रंगोलियों को बनाया. अस्सी घाट पर छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली की थीम बदलता काशी, काशी दर्शन, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, जनरल वीके रावत, फोर्स के शहीद जवान, स्वच्छ भारत, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, काशी का मंदिर रही. छात्रा अंशिका अवस्थी ने बताया कि यहां हम लोगों ने काशी को बेस करके विभिन्न प्रकार की रंगोलियां बनाई हैं. छात्रा ख्याति श्रीवास्तव ने बताया कि हमने जनरल विपिन रावत और श्री काशी विश्वनाथ जी की रंगोली बनाई है.