लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण में होगा 174 महारथियों के भाग्य का फैसला - चुनाव 2019
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3247757-705-3247757-1557549420420.jpg)
लखनऊ: छठवें चरण का चुनाव-प्रचार 10 मई को थम गया. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान 12 मई को होगा. छठवें चरण के वीआईपी उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़, कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा अंबेडकरनगर और कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. इस चरण में 174 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.