ETV Bharat / state

रायबरेली में सड़क हादसा, सब इंस्पेक्टर की मौत, 3 लोग घायल - SUB INSPECTOR DIED IN ACCIDENT

खीरों थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान सड़क किनारे दुकान में घुस गई थी कार.

सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदौरिया. फाइल फोटो
सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदौरिया. फाइल फोटो (Photo Credit ; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 11:09 AM IST

रायबरेली : खीरों थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. घायलों का सीएचसी में प्राथमिक इलाज कराने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बताया गया कि हादसा मंगलवार रात करीब तीन बजे जगत ढाबा के पास हुआ था. सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदौरिया की निजी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान में घुस गई थी. हादसे में चौकी इंचार्ज चमन सिंह सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लालगंज लाया गया. जहां डॉक्टरों ने चौकी इंचार्ज चमन सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर हालत में तीन अन्य लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पर हमराही जितेंद्र की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. दो अन्य संदिग्ध उदय व सूर्यभान भी जख्मी हुए हैं. दोनों को पुलिस चौकी पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था.



लालगंज सीएचसी के डॉ. गौरव पांडे ने बताया कि डायल 112 गाड़ी से एसआई चमन सिंह भदौरिया को लाया गया था. वे रोड एक्सीडेंट के बाद यहां इमरजेंसी लाए गए थे. परीक्षण किया गया तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी. चमन सिंह भदौरिया मूलरूप से बहराइच जिले के रहने वाले हैं. इस समय वे सेमरी चौक, थाना खीरों के इंचार्ज भी थे. हादसे में कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं. जिन्हें खीरों सीएचसी भेज दिया गया. जिला अस्पताल के डॉ. अनुराग शुक्ला ने बताया कि तीन लोग घायल अवस्था में यहां लाए गए हैं. जिसमें एक पुलिसकर्मी हैं. सभी का इलाज चल रहा है.

रायबरेली : खीरों थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. घायलों का सीएचसी में प्राथमिक इलाज कराने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बताया गया कि हादसा मंगलवार रात करीब तीन बजे जगत ढाबा के पास हुआ था. सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदौरिया की निजी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान में घुस गई थी. हादसे में चौकी इंचार्ज चमन सिंह सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लालगंज लाया गया. जहां डॉक्टरों ने चौकी इंचार्ज चमन सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर हालत में तीन अन्य लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पर हमराही जितेंद्र की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. दो अन्य संदिग्ध उदय व सूर्यभान भी जख्मी हुए हैं. दोनों को पुलिस चौकी पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था.



लालगंज सीएचसी के डॉ. गौरव पांडे ने बताया कि डायल 112 गाड़ी से एसआई चमन सिंह भदौरिया को लाया गया था. वे रोड एक्सीडेंट के बाद यहां इमरजेंसी लाए गए थे. परीक्षण किया गया तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी. चमन सिंह भदौरिया मूलरूप से बहराइच जिले के रहने वाले हैं. इस समय वे सेमरी चौक, थाना खीरों के इंचार्ज भी थे. हादसे में कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं. जिन्हें खीरों सीएचसी भेज दिया गया. जिला अस्पताल के डॉ. अनुराग शुक्ला ने बताया कि तीन लोग घायल अवस्था में यहां लाए गए हैं. जिसमें एक पुलिसकर्मी हैं. सभी का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर: सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत - सब इंस्पेक्टर की मौत

यह भी पढ़ें : ड्यूटी के बाद कमरे में सोने गए सब इंस्पेक्टर का मिला शव, दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला - बुढाना कोतवाली के सब इंस्पेक्टर का शव मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.