अलीगढ़ में महिला को पैराशूट प्रत्याशी बताकर सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला - छर्रा विधानसभा से लक्ष्मी धनगर
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी में टिकटों की खींचतान लगातार जारी है. इसी कड़ी में कोल विधानसभा के प्रत्याशी को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है. जबकि छर्रा विधानसभा से लक्ष्मी धनगर को प्रत्याशी बनाया गया है. जिसका विरोध किया जा रहा है. छर्रा से पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह को टिकट न मिलने पर सपा कार्यकर्ता फूट-फूट कर रोने लगे. वहीं, सपा से घोषित प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर का ठाकुर राकेश सिंह के समर्थकों ने रविवार को पुतला फूंक कर विरोध जताया. साथ ही छर्रा विधानसभा के लोगों ने सपा हाईकमान से राकेश सिंह को टिकट देने की भी मांग की. हालांकि छर्रा विधानसभा से आदित्य जुनूनी भी टिकट मांग रहे थे और टिकट नहीं मिलने पर लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास किए. खैर, छर्रा से टिकट मांगने वालों की एक लंबी कतार थी. लेकिन एक साल से समाजवादी पार्टी में सक्रिय भूमिका अदा कर रही लक्ष्मी धनगर को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.