सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल, हिंदू संगठनों ने पुतला फूंका - हिंदू वाहिनी संघ
🎬 Watch Now: Feature Video
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या लगातार विवादों से घिरती जा रही है. इसकी एक झलक कानपुर में भी देखने को मिली. राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी संघ के कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे हिंदू वाहिनी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व को बदनाम करने के लिए अपनी किताब में आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से तुलना की है. सरकार से इस पुस्तक पर तत्काल रोक लगाए और कार्रवाई करे.