वाराणसी: डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर बने चर्चा का विषय, ऐसे बिताते हैं दिन
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. ऐसे में लोग विभिन्न तरीके से घर में खुद को व्यस्त रख रहे हैं. वहीं वाराणसी के डीएवी कॉलेज में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर अनूप कुमार मिश्रा अलग-अलग तरीके से वाद्य यंत्रों को बजाते हैं. वह सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड करते हैं, ताकि लोग घर बैठे देख सकें. उनका कहना है कि उन्होंने संकल्प लिया है कि वो इन 21 दिनों में 21 प्रकार के वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन करेंगे. इतना ही नहीं वह ऑनलाइन क्लासेज भी लेते हैं. उनका कहना है कि घर में रहकर ही हम सब कोरोना से बच सकते हैं.