शारीरिक रूप से अक्षम महिला ने डाला वोट, कही ये बात - हरदोई पंचायत चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11414239-1001-11414239-1618487442741.jpg)
हरदोई जिले के अब्दुलपुरवा इलाके में पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंची 65 वर्षीय शारीरिक रूप से अक्षम महिला को देख सभी चौंक गए. कोकिला ने बताया कि उसकी कमर की हड्डी में कुछ समस्या है, जिसके चलते वह पिछले कई वर्षों से चलने में अक्षम हैं. आज तक उन्हें किसी भी सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं मुहैया कराया गया. उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए पैसे नहीं हैं. बावजूद इसके आज वह हिम्मत करके चुनावी पर्व का हिस्सा बनीं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर वोट डाला. इस दौरान महिला ने सरकार से गुहार लगाते हुए नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि हम जनता ही अपने एक वोट से सरकार बनाते हैं, लेकिन सरकार हमारी तरफ ध्यान देना जरूरी नहीं समझती.