उन्नाव : बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के हरदोई मार्ग टोल प्लाजा के निकट सड़क हादसा हो गया. सर्विस रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई.
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के ग्राम मथुरा नगरी निवासी अनिल कुमार अपनी भांजी के वैवाहिक कार्यक्रम के लिए खोया खरीदने बाइक से शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहलोलपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में सुबह करीब 8 बजे हरदोई मार्ग पर स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा के निकट सर्विस रोड पर अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार अनिल कुमार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं सूचना मिलने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई और अस्पताल पहुंचकर रोने-बिलखने लगे. वहीं, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: यूपी में रफ्तार का कहर: दिल्ली से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 40 घायल
यह भी पढ़ें: उन्नाव का ऐतिहासिक तकिया मेला शुरू, मजार पर चादरपोशी, शिव मंदिर में जलाभिषेक