खंबे पर चढ़े इस शख्स की जानिए पीड़ा - person climbed the pillar
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद जिले के मटसेना थाना क्षेत्र में एक युवक हाईटेंशन लाइन के बिजली के खंबे पर चढ़ गया. युवक अपनी पत्नी के चले जाने और बच्चों को साथ ले जाने से नाराज था. युवक का कहना था कि बच्चों पर उसका भी हक है लेकिन पुलिस ने जबरन उसके दोनों बच्चों को पत्नी को ही दिलवा दिया. वहीं कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक की पत्नी को थाने पर बुलाया और उसे बच्चे वापस दिलाने का भरोसा दिलाया. तब जाकर वह खंबे से नीचे उतरा.