ETV Bharat / state

बरेली में महिला ने की थी ब्लैकमेलर ठेकेदार की हत्या, जानें यूपी पुलिस ने कैसे सॉल्व की मर्डर मिस्ट्री - BAREILLY NEWS

बरेली में ठेकेदार की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ETV Bharat
गर्लफ्रेंड ने ठेकेदार की हत्या (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 10:00 PM IST

बरेली: ठेकेदार इकबाल अहमद की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए रविवार को विवाहित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के सामने प्रेमिका ने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया. भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव घुर समसपुर निवासी ठेकेदार इकबाल अहमद का शव 30 जनवरी को सुबह 6 बजे अपने ही मकान के मुख्य दरवाजे की सीढ़ियों पर मिला था. पुलिस इसे हादसा मान रही थी. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत होने की बात सामने आई. शरीर में चोटों के छह निशान भी पाए गए थे.

इकबाल अहमद की पत्नी शहनाज ने शनिवार को गांव में रहने वाली महिला रबीना और उसके पति इदरीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने दंपती से रविवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. रबीना ने हत्या के जुर्म को कबूल कर लिया.

इसे भी पढ़ें - लखनऊ में 8 साल की बच्ची की हत्या, 9 दिन पहले हो गई थी लापता, डीसीपी बोले-जल्द होगा खुलासा - LUCKNOW 8 YEAR OLD GIRL MURDERED

एसपी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि इकबाल अहमद रबीना से साड़ी और सूट पर कढ़ाई करवाता था. इसी दौरान रबीना से इकबाल के प्रेम संबंध हो गए. 29 जनवरी को इकबाल अहमद ससुराल में ससुर की बरसी के कार्यक्रम में पत्नी शहनाज को लेकर गया था. इकबाल अहमद पत्नी को मायके में छोड़कर घर वापस आ गया था. रबीना ने इकबाल को कॉल कर उससे मिलने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद इकबाल ने रबीना को दो नशे की गोलियां दीं और कहा अपने पति को दे देना.

रबीना ने 29 जनवरी को रात 8 बजे चाय बनाई. उसमें नशे की गोलियां डाल दीं. ये गोलियां उसने अपनी और बच्चों की चाय में गोलियां नहीं डाली थीं. पति की चाय में नशे गोली मिला दी थीं. वह मोबाइल फोन देखते देखते सो गया. उसने इकबाल को रात में 11.40 बजे मोबाइल कॉल किया. तभी इकबाल अहमद ने कहा घर आ जाओ घर पर कोई नहीं है. जब वह इकबाल के घर पहुंची, तो इकबाल खिड़की से निकल आया और बाहर चबूतरे पर खड़ा मिला. उसने रबीना के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की.

तब रवीना ने दोनों हाथों से इकबाल का मुंह बंद कर दिया. एक हाथ से गला दबाकर, उसे मार डाला. शव को घर के ही सामने सीढ़ियों पर छोड़कर चली गई. एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि इकबाल कॉल रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करता था. इससे वह परेशान थी. पुलिस ने रवीना को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. इसके बाद उसको जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी में चाय बनाने को लेकर बहू से कहासुनी, नाराज ससुर ने धारदार हथियार से कर दी हत्या - LAKHIMPUR KHERI NEWS

बरेली: ठेकेदार इकबाल अहमद की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए रविवार को विवाहित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के सामने प्रेमिका ने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया. भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव घुर समसपुर निवासी ठेकेदार इकबाल अहमद का शव 30 जनवरी को सुबह 6 बजे अपने ही मकान के मुख्य दरवाजे की सीढ़ियों पर मिला था. पुलिस इसे हादसा मान रही थी. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत होने की बात सामने आई. शरीर में चोटों के छह निशान भी पाए गए थे.

इकबाल अहमद की पत्नी शहनाज ने शनिवार को गांव में रहने वाली महिला रबीना और उसके पति इदरीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने दंपती से रविवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. रबीना ने हत्या के जुर्म को कबूल कर लिया.

इसे भी पढ़ें - लखनऊ में 8 साल की बच्ची की हत्या, 9 दिन पहले हो गई थी लापता, डीसीपी बोले-जल्द होगा खुलासा - LUCKNOW 8 YEAR OLD GIRL MURDERED

एसपी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि इकबाल अहमद रबीना से साड़ी और सूट पर कढ़ाई करवाता था. इसी दौरान रबीना से इकबाल के प्रेम संबंध हो गए. 29 जनवरी को इकबाल अहमद ससुराल में ससुर की बरसी के कार्यक्रम में पत्नी शहनाज को लेकर गया था. इकबाल अहमद पत्नी को मायके में छोड़कर घर वापस आ गया था. रबीना ने इकबाल को कॉल कर उससे मिलने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद इकबाल ने रबीना को दो नशे की गोलियां दीं और कहा अपने पति को दे देना.

रबीना ने 29 जनवरी को रात 8 बजे चाय बनाई. उसमें नशे की गोलियां डाल दीं. ये गोलियां उसने अपनी और बच्चों की चाय में गोलियां नहीं डाली थीं. पति की चाय में नशे गोली मिला दी थीं. वह मोबाइल फोन देखते देखते सो गया. उसने इकबाल को रात में 11.40 बजे मोबाइल कॉल किया. तभी इकबाल अहमद ने कहा घर आ जाओ घर पर कोई नहीं है. जब वह इकबाल के घर पहुंची, तो इकबाल खिड़की से निकल आया और बाहर चबूतरे पर खड़ा मिला. उसने रबीना के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की.

तब रवीना ने दोनों हाथों से इकबाल का मुंह बंद कर दिया. एक हाथ से गला दबाकर, उसे मार डाला. शव को घर के ही सामने सीढ़ियों पर छोड़कर चली गई. एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि इकबाल कॉल रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करता था. इससे वह परेशान थी. पुलिस ने रवीना को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. इसके बाद उसको जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी में चाय बनाने को लेकर बहू से कहासुनी, नाराज ससुर ने धारदार हथियार से कर दी हत्या - LAKHIMPUR KHERI NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.