चित्रकूट मानिकपुर 237 के ग्रामीणों ने कहा नहीं दिखा हमें विकास - people of Chitrakoot Manikpur 237 Assembly
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्रकूट UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 काफी नजदीक है. चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपने-अपने तरह से चुनाव प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं. वहीं, मानिकपुर 237 विधानसभा की बात की जाए तो 2022 के चुनाव में 33271 वोटर हैं, जिनमें 18 वर्ष के वह युवा है, जिनके नाम अभी जोड़े जा रहे हैं. ये आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वर्तमान में भाजपा के विधायक आनंद शुक्ला ने उपचुनाव 2019 में जीत हासिल की और अभी विधायक है. मानिकपुर 237 उपचुनाव को देखते हुए ईटीवी भारत की टीम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा के मानिकपुर विकास खण्ड (Manikpur Development Block) के सुदूर के गांव इटवा पाटन पहुंची. जहां पर लोगों ने विकास ना होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ प्रधानमंत्री आवास को छोड़कर अब तक इस गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. पेयजल व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.