बाराबंकी: कोटवा धाम में जुटती है लोगों की भीड़, पारंपरिक तरीके से होती है होलिका दहन
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के बाराबंकी में सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के सतनामी संप्रदाय के संत बाबा जगजीवन दास की तपोस्थली कोटवा धाम में जिले की सबसे बड़ी होलिका दहन होती है. कोटवा धाम में होलिका दहन देखने के लिए देशभर से लोग इकट्ठा होते हैं. साथ ही होलिका दहन के बाद बाबा जगजीवन दास साहेब के दर्शन भी करते हैं. होली के पर्व पर प्रदेश और देश के कोने-कोने से श्रद्धालु सुबह से ही कोटवा धाम में आने शुरू हो गए हैं.