उफनाई शारदा ने बरपाया कहर, देखते ही देखते बह गया पुल - sharda river overflow in pilibhit
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश में दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद पीलीभीत में शारदा नदी पर बना पैंटून पुल बह गया. गुरुवार शाम को पुल बह जाने से नदी पार बसने वाली 40 से 50 हजार लोगों की आबादी का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. पुल के बह जाने से अब कहीं ना कहीं शारदा पार बसने वाली आबादी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. अब लोगों को लखीमपुर जनपद की पलिया तहसील से होते हुए पीलीभीत पहुंचना पड़ेगा.