भालू ने ग्रामीणों पर किया हमला, 4 घायल - हलिया थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र में जंगली जानवर भालू के मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. भालू ने खेत में काम कर रहे कुछ ग्रामीणों पर हमला भी बोला है, जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं. शुक्रवार सुबह घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से भालू को जंगल की ओर भगा दिया. क्षेत्र के अहुगीकलां और वीरपुर गांव में भालू देखे जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, वन विभाग को सूचित कर दिया गया है. वन विभाग की टीम मौके पर अभी तक नहीं पहुंच सकी है. ग्रामीणों ने सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया है.
Last Updated : Jun 11, 2021, 6:46 PM IST