दीवार पर तस्वीर बनाकर चित्रकार जुहैब खान ने CDS जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि - अमरोहा की ख़बर
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के अमरोहा के निवासी चित्रकार जुहैब खान ने दीवार पर कोयले से आठ फीट का चित्र बनाकर सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा वो देश के सबसे बड़े सेना के अधिकारी थे. ऐसे में हम सभी का फर्ज बनता है कि हमारे देश की रक्षा करने वाले दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हम सभी लोग प्रार्थना करें. चित्रकार जुहैब खान अमरोहा के एक बहुत बड़े चित्रकार हैं. उन्हें चित्र बनाने के लिए दूसरे जिलों में भी बुलाया जाता है. जुहैब खान काफी लंबे समय से देश के महान नागरिक एवं अमर शहीदों का चित्र बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं.