पद्मश्री प्रो. वागीश शास्त्री ने लोगों से की अपील, कहा-आज 9 बजे घरों में जलाएं दीप - भाषाविद् प्रोफेसर भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से 5 तारीख को रात 9 बजे दीप जलाने की अपील की. प्रधानमंत्री के अपील का समर्थन करने के लिए समाज के सभी वर्ग के लोग आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में पद्मश्री से सम्मानित विश्व प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान और भाषाविद् प्रोफेसर भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी 'वागीश शास्त्री' ने देश की जनता से अपील की है कि सभी लोग प्रधानमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें. अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग 5 अप्रैल को रात 9 बजे केवल 9 मिनट के लिए घरों के बाहर प्रकाश करें और अन्धकार रूपी कोरोना को अपने घरों और परिवार से दूर भगाएं, जो अन्धकार पर प्रकाश की विजय प्राप्त कर हमारे राष्ट्र को एकसूत्र में पिरोने और आगे बढ़ने का कार्य करेगा. उन्होंने बताया कि 9 का अंक अपरिवर्तनीय अंक है. इसके गुणक का योग हमेशा 9 ही होता है और इसीलिये भगवान राम का जन्म भी नवमी के दिन ही हुआ.