घर जाने की उम्मीद लेकर आए प्रवासी मजदूर, बसों में सीट पाने की करते रहे जद्दोजहद - बस में सीट को लेकर हंगामा
🎬 Watch Now: Feature Video
झांसी: लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की दूरी का संदेश नाकामयाब साबित हो रहा है. गैर राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को बसों में बैठाने की व्यवस्था करनी पड़ रही है. लोग सीट पाने की जद्दोजहद में सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखते हुए खिड़कियों के रास्ते बसों के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. लचर व्यवस्था के चलते भूखे प्यासे इन प्रवासी मजदूरों को तपती धूप में अपनी बारी का कई घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.