यूपी में योगी के लिए वोट मांग रहे ओडिशा के महात्मा गांधी - केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही एक रंग मंगलवार को राजधानी लखनऊ में देखने को मिला, जहां ओडिशा से आए साईं राम, महात्मा गांधी की वेशभूषा में लोगों से मोदी-योगी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आए. दरअसल, प्रदेश भाजपा के घोषणापत्र जारी करने के दौरान शहर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के बाहर साईं राम, महात्मा गांधी का वेशधारण कर भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते दिखे. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए साईं राम ने कहा कि वो पूरे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए घूम घूमकर वोट मांगेंगे. बता दें कि महात्मा गांधी बनकर सबसे लंबी पैदल यात्रा करने वाले साईं राम राष्ट्रपति से भी मुलाकात कर चुके हैं. उनको एक सर्टिफिकेट भी दिया गया है. यह प्रमाणपत्र उनको केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर से दिया गया है. साईं राम का कहना है कि वो रोजाना 60 किलोमीटर पैदल यात्रा कर सकते हैं और वह पूरे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के लिए वोट मांगेंगे.