मुजफ्फरनगर दंगे में सने हुए हैं सपा रालोद के हाथ, पूरी तरह बेमेल है गठबंधन: चौधरी सुनील सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत में समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता 2009 का मुजफ्फरनगर दंगा भूल नहीं सकती है. उस समय यूपी में अखिलेश यादव की ही सरकार थी. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह केंद्र सरकार में उड्डयन मंत्री हुआ करते थे, लेकिन उस दंगे में इन दोनों ही पार्टियों के हाथ खून से सने हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी भी बराबर की भागीदार है. चौधरी जयंत सिंह के रालोद और अखिलेश यादव की सपा का गठबंधन पूरी तरह बेमेल है. उत्तर प्रदेश की जनता इस गठबंधन का समर्थन नहीं करेगी. किसान आंदोलन में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का चेहरा किसान और उत्तर प्रदेश की जनता देख चुकी है. भाजपा के नेताओं को जनता खदेड़ रही है. समाजवादी पार्टी मुस्लिमों का सिर्फ वोट लेती है और डीएसपी जियाउल हक के हत्यारोपी को टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाती है. मुस्लिम समाज सब समझ रहा है. समाजवादी पार्टी में मुस्लिम की कोई इज्जत नहीं है. वहां पर यादव का ही बोलबाला है. आज तक सपा ने भला कोई मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने की जहमत उठाई? यह सिर्फ लोकदल ही कर सकता है और हमने अपनी पार्टी से किसी मुस्लिम चेहरे को ही मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है. प्रियंका गांधी का विधानसभा में 40 फीसद महिलाओं को टिकट देना सिर्फ नौटंकी है. ऐसे ही तमाम सवालों को लेकर पेश है लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह से बातचीत...