कागजों पर हुए विकास के नाम पर BJP मांग रही है वोट: आप प्रत्याशी
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के महासमर में कूदी आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में अपने पैर पसार रही है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने आगरा दक्षिण विधानसभा सीट से रमजान अब्बास को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. ईटीवी भारत से बातचीत में रमजान अब्बास ने बताया कि वह जनता से दिल्ली मॉडल पर वोट मांग रहे हैं. अगर जनता उन्हें जीताती है तो दिल्ली मॉडल की तरह आम आदमी पार्टी आगरा के लिए कार्य करेगी. क्योंकि बीजेपी सरकार में सिर्फ कागजों में ही काम हुए हैं. जमीनी हकीकत में कुछ भी नहीं हुआ. जबकि केजरीवाल सरकार में जमीनी स्तर पर काम हुए हैं और जनता ने उनके कार्य को सराहा है.