वायरल वीडियोः सपा नेत्री से बोले एडीएम, चार जूते तुम्हें भी मारूंगा - एसडीएम ने कहा तुम्हें चार जूते मारुंगा
🎬 Watch Now: Feature Video
देवरियाः जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एसडीएम प्रशासन सपा नेत्री को चार जूते मारने की धमकी दे रहे हैं. घटना जिला पंचायत सदस्य के प्रमाण पत्र वितरण के दौरान की बताई जा रही है. इसमें एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिलाध्यक्ष शोभा यादव को चार जूते मारने की धमकी देते दिख रहे हैं. वीडियो कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला अधिकारी कार्यालय के सामने का है. पीड़ित नेत्री शोभा यादव ने मानवाधिकार आयोग एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एडीएम कुंवर पंकज सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम कार्यालय में जीते हुए जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा था. सपा नेत्री शोभा यादव के मुताबिक, सपा के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राजेश यादव, अंकिता यादव एवं प्रभा भारती अपनी जीत का प्रमाण पत्र लेने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे. यहां एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज ने तीनों प्रत्याशियों को अपने चेंबर से धक्का देते हुए बाहर निकलवा दिया. राजेश यादव का बाल खींचकर पिटाई की. इस बात की जानकारी होने पर वह भी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचीं तो एडीएम ने उन्हें भी चार जूते मारने की बात कही. वहीं, ईटीवी भारत ने एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज ने बात की तो उनका कहना था कि महिला नेत्री का आरोप गलत है. वह लोग स्वयं हमारे चेंबर में आकर चुनाव कार्य में व्यवधान डाल रहे थे. ऐसे में उन्हें बाहर निकलने की बात कही गई. इस पर वह लोग पुलिस कर्मियों एवं हमारे साथ बदतमीजी पर उतारू हो गए.