दूल्हे के घर पहुंची प्रेमिका की पिटाई का वीडियो वायरल - महराजगंज वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
महराजगंज: पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगीरथपुर स्टेशन के समीप एक गांव में बुधवार को दूल्हे के परछावन के समय कथित प्रेमिका उसके घर पर पहुंच गई. वह शादी का विरोध करने लगी, जिस पर दूल्हे के परिजन व कुछ महिलाओं ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. इस दौरान किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मारपीट के बाद आनन-फानन में दूल्हा बारात लेकर कोल्हुई क्षेत्र के एक गांव में पहुंचा. वहां भी प्रेमिका एक युवक के साथ बाइक पर बैठ पहुंच गई. इससे बाराती सकते में आ गए और महिला के साथ आए युवक को पीटने लगे. महिला किसी तरह निकल कर दुल्हन के घर पहुंच गई और दूल्हे का पोल खोल कर रख दी. उसने युवक पर शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया. प्रेमिका की बात सुन दुल्हन के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. प्रेमिका विधवा और दो बच्चों की मां है. इस मामले में कोल्हुई थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान ने बताया कि दूल्हे को पकड़कर थाने ले आया गया है. तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.