ETV Bharat / state

लखनऊ मेट्रो में बर्थ डे पार्टी और प्री वेडिंग शूट कराएं, 10 दिन पहले करानी होगी बुकिंग - LUCKNOW METRO

लखनऊ मेट्रो रेल के अंदर और स्टेशन परिसर में अब यात्री जन्मदिन, किटी पार्टी और प्री-वेडिंग शूट करवा सकते हैं.

यूपीएमआरसी ने यात्रियों के लिए खास पहल शुरू की है.
यूपीएमआरसी ने यात्रियों के लिए खास पहल शुरू की है. (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 10:22 PM IST

लखनऊ : लखनऊ में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने एक खास पहल शुरू की है. मेट्रो और स्टेशन परिसर में यात्री जन्मदिन, किटी पार्टी या प्री-वेडिंग शूट करा सकते हैं. इसके लिए वे मेट्रो कोच बुक करा सकते हैं.

कोच बुक कर मनाएं खुशियों के पल: यात्री किसी भी मौके के लिए मेट्रो कोच बुक कर सकते हैं. शहर भर में यात्रा करते हुए एक यादगार अनुभव का लुत्फ उठा सकते हैं. यूपी मेट्रो के इस पहल को पहले ही काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल चुका है, जिसमें कई परिवार और सामाजिक समूह इन समारोहों को चुन रहे हैं. इसके अलावा महिला समूहों ने मेट्रो के अंदर किटी पार्टियां भी शुरू कर दी है जो सामाजिक समारोहों को एक नया आयाम दे रहे हैं.

कम से कम 10 दिन पहले बुकिंग: मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो में सफर के दौरान पार्टी करना अपने आप में काफी यादगार होगा. इवेंट से 10 दिन पहले बुकिंग करानी होगी. इससे आपकी खास आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ ही सेवाओं के अनुकूलन और समन्वय के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार का कहना है कि हमारा लक्ष्य मेट्रो को महज एक परिवहन के जरिए से ज्यादा बनाना है. अपनी ट्रेनों और स्टेशनों के अंदर समारोह और रचनात्मक कार्यक्रमों की अनुमति देकर हम यात्रियों को मेट्रो का लुत्फ लेने का एक अनूठा तरीका मुहैया करा रहे हैं.

लखनऊ : लखनऊ में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने एक खास पहल शुरू की है. मेट्रो और स्टेशन परिसर में यात्री जन्मदिन, किटी पार्टी या प्री-वेडिंग शूट करा सकते हैं. इसके लिए वे मेट्रो कोच बुक करा सकते हैं.

कोच बुक कर मनाएं खुशियों के पल: यात्री किसी भी मौके के लिए मेट्रो कोच बुक कर सकते हैं. शहर भर में यात्रा करते हुए एक यादगार अनुभव का लुत्फ उठा सकते हैं. यूपी मेट्रो के इस पहल को पहले ही काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल चुका है, जिसमें कई परिवार और सामाजिक समूह इन समारोहों को चुन रहे हैं. इसके अलावा महिला समूहों ने मेट्रो के अंदर किटी पार्टियां भी शुरू कर दी है जो सामाजिक समारोहों को एक नया आयाम दे रहे हैं.

कम से कम 10 दिन पहले बुकिंग: मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो में सफर के दौरान पार्टी करना अपने आप में काफी यादगार होगा. इवेंट से 10 दिन पहले बुकिंग करानी होगी. इससे आपकी खास आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ ही सेवाओं के अनुकूलन और समन्वय के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार का कहना है कि हमारा लक्ष्य मेट्रो को महज एक परिवहन के जरिए से ज्यादा बनाना है. अपनी ट्रेनों और स्टेशनों के अंदर समारोह और रचनात्मक कार्यक्रमों की अनुमति देकर हम यात्रियों को मेट्रो का लुत्फ लेने का एक अनूठा तरीका मुहैया करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पुराने लखनऊ में मेट्रो का बढ़ेगा दायरा; 15 किलोमीटर का टीम करेगी सर्वे, जल्द शुरू होगा फेज टू का निर्माण - LUCKNOW METRO SCOPE INCREASE

यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो, चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग बस स्टैंड पर बम होने की सूचना, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां - BOMB ALERT IN LUCKNOW


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.